india

World Cup: क्या भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप तोड़ सकेगी ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड, सिर्फ 5 रनों से है पीछे

India, Odi World Cup 2023: इस बार वनडे वर्ल्ड का आयोजन भारत में ही होने जा रहा है। ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर को इंग्लैंड न्यूजीलैंड मुकाबले के साथ होगी। वहीं इसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम के वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले की बात की जाए तो वह 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला जाएगा। आइए जानते हैं भारतीय टीम किस रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश करेगी।

भारतीय टीम तोड़ेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम का वर्ल्ड रिकॉर्ड?

वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत साल 1975 में हुई थी। तब से लेकर अब तक वर्ल्ड कप के कुल 12 सीजन खेले जा चुके हैं। इस दौरान वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा टीम टोटल का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम है। जिसने 2015 वर्ल्ड कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ 417 रन बनाकर यह किर्तिमान स्थापित किया था। उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 417 रन बनाए थे। यह मुकाबला पर्थ में खेला गया था। वहीं इससे पहले वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे बडे़ टीम टोटल का रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम था। भारतीय टीम ने साल 2007 वर्ल्ड कप के दौरान बरमूडा के खिलाफ 413 रन बनाए थे। उस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 413 रन बनाए थे। यह मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया था।

भारतीय टीम रचेगी इतिहास

इस बार के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम चाहेगी कि वह एक बार फिर अपने इस पुराने रिकॉर्ड को अपने नाम दर्ज करा ले। वैसे भी इस बार का वर्ल्ड कप भारत में ही होने वाला है और ऊपर से भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पूरे फॉर्म में हैं। ऐसे में भारतीय फैंस यह आस कर सकते हैं कि भारत एक बार फिर इतिहास रच देगा।

वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीमें

1. ऑस्ट्रेलिया – 417/6 बनाम अफगानिस्तान ( 2015)
2. भारत – 413/5 बनाम बरमूडा ( 2007)
3. साऊथ अफ्रीका – 411/4 बनाम आयरलैंड ( 2015)
4. साऊथ अफ्रीका – 408/5 बनाम वेस्टइंडीज ( 2015)
5. श्रीलंका – 398/5 बनाम केन्या ( 1996)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button