10.5 C
New York
October 18, 2024
Religion

Navratri 2023: अष्टमी या नवमी पर कैसे करें कन्या पूजन, जानें सबसे सरल विधि और धार्मिक महत्व

Navratri 2023: नवरात्रि पर देवी दुर्गा के साथ कन्या पूजन का बहुत ज्यादा महत्व माना गया है. हिंदू मान्यता के अनुसार कन्या पूजन के बगैर देवी की साधना-आराधना अधूरी होती है. यही कारण है कि नवरात्रि में जो लोग 9 दिनों तक व्रत रखते हैं और जो नहीं भी रखते हैं दोनों ही अष्टमी या नवमी तिथि पर माता रानी की कृपा पाने के लिए अपने घर में बड़े आदर के साथ 9 कन्याओं का पूजन करते हैं. मान्यता है कि कन्या पूजन से देवी दुर्गा शीघ्र ही प्रसन्न होती हैं और नवरात्रि की पूजा और व्रत का पूरा पुण्यफल प्रदान करती हैं. आइए देवी दुर्गा का स्वरूप मानी जाने वाली कन्याओं के पूजन की विधि और नियम आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं.

नवरात्रि में क्यों किया जाता है कन्या पूजन

नवरात्रि की अष्टमी या नवमी तिथि पर किये जाने वाले कन्या पूजन के बारे में पौराणिक मान्यता है कि एक बार जब इंद्र देवता ने परमपिता ब्रह्मा जी से देवी दुर्गा को प्रसन्न करने का सबसे आसान उपाय पूछा तो उन्होंने उन्हें कुंआरी कन्याओं का श्रद्धा और विश्वास के साथ पूजन करने को कहा. मान्यता है कि कन्या पूजन की यह परंपरा उसी के बाद से शुरु हुई और अब तक चली आ रही है.

नवरात्रि में कन्या पूजन का धार्मिक महत्व

नवरात्रि की अष्टमी या नवमी के दिन पूजी जाने वाली 2 साल की कन्या कुमारी, 3 साल की कन्या ‘त्रिमूर्ति’, 4 साल की कन्या ‘कल्याणी’, 5 साल की कन्या ‘मां कालका’, 6 साल की कन्या ‘चंडिका’, 7 साल की कन्या ‘शाम्भवी’, 8 साल की कन्या ‘देवी दुर्गा’, 9 साल की कन्या ‘देवी सुभद्रा’ और 10 साल की कन्या ‘रोहिणी’ का स्वरूप होती है. जिनकी पूजा से साधक को सभी सुख प्राप्त होते हैं और उस पर पूरे साल मां भगवती की कृपा बनी रहती है.

कन्या पूजन की सरल एवं सही विधि

नवरात्रि में कन्या पूजन के लिए सबसे पहले उन्हें आदरपूर्वक अपने घर बुलाएं. उनके घर में प्रवेश करने पर उनके पैर धोएं और फिर आसन देकर उन्हें बिठाएं. फिर उनके पैर में आलता लगाएं. इसके बाद देवी स्वरूप कन्याओं का रोली, चंदन, पुष्प आदि से पूजा करें और उन्हें खाने के लिए पूड़ी, सब्जी, हलवा आदि खाने के लिए दें. इसके बाद जब भोजन कर लें तो उनके हाथ धुलवाएं और उन्हें अपने सामर्थ्य के अनुसार उपहार और दक्षिणा दें.

कन्या पूजन का महाउपाय

जब कन्या आपके यहां भोग ग्रहण कर लें तो आप उनके पैर छुएं और उन्हें थोड़ा सा हल्दी मिला अक्षत देकर उन्हें आशीर्वाद के रूप में खुद पर छिड़कने को कहें. इसके बाद उन्हें ससम्मान विदा करें. मान्यता है कि इस उपाय को करने पर साधक के यहां पूरे साल धन-धान्य भरा रहता है और कभी भी घर में दुख-दुर्भाग्य प्रवेश नहीं करता है.

Related posts

Narmada River: कुवांरी नदी के रूप में क्यों जानी जाती है नर्मदा? जानें पौराणिक कथा

Top Hindustan

Shardiya Navratri 2023: नवरात्र का चौथा दिन आज, जानिए क्या है मां कूष्मांडा का पसंदीदा रंग, भोग और कैसे करें पूजा

Top Hindustan

Raksha Bandhan 2024: Why Rakhi is Not Tied During Bhadrakal and What are the Auspicious Timings

Top Hindustan

Mangla Gauri Vrat 2024: सुहागिनों के लिए मंगला गौरी व्रत क्यों होता है खास? जानें कब से होगा शुरू

Top Hindustan

Sawan Ka Panchva Somvar: Perform Jalabhishek on the Last Monday of Sawan at This Time for a Happy Married Life!

Top Hindustan

Kalashtami Vrat 2024: 27 या 28 जुलाई… सावन में कब है कालाष्टमी व्रत, काल भैरव को कैसे करें प्रसन्न?

Top Hindustan

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now