11.8 C
New York
October 18, 2024
Religion

Sawan Dusra Somwar 2024: सावन के दूसरे सोमवार पर बन रहे हैं ये शुभ योग, जानें इस दिन क्या करें

Sawan Dusra Somwar 2024: हिंदू धर्म में हर महीने का अपना विशेष महत्व है. वहीं, सावन माह को बेहद ही महत्वपूर्ण माना गया है. सावन में पड़ने वाली सभी तिथि और व्रत को सुख- सौभाग्य का कारक माना गया है. सावन भगवान शिव को बेहद प्रिय महीना है. इस माह में शिव जी की कृपा पाने के लिए उनकी विधिवत रूप से पूजा करने से मनचाही इच्छा पूरी होती है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, सावन में जो भी भक्त सच्चे मन से भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा-अर्चना और व्रत रखता है, उसे सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है और महादेव भी प्रसन्न होते हैं.

वहीं, इस साल सावन की शुरुआत हो गई है और इसका समापन 19 अगस्त के दिन होगा. इस बार सावन में 5 सोमवार व्रत हैं, जिसके कारण इस बार सावन और भी अधिक महत्वपूर्ण माना गया है. सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई को था.अब जल्द ही सावन का दूसरा सोमवार आने वाला है.ऐसे में इस साल सावन का दूसरा सोमवार कब शुरू हो रहा है और इस दिन भगवान शिव की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त क्या है, आइए विस्तार से जानते हैं.

सावन का दूसरा सोमवार कब है 2024?

सावन माह का दूसरा सोमवार का व्रत 29 जुलाई 2024 को है. इस दिन कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि सुबह से लेकर शाम 05 बजकर 55 मिनट तक रहेगा. उसके बाद षष्ठी तिथि शुरू हो जाएगी.

दूसरा सावन सोमवार 2024 मुहूर्त और योग

  • सावन के दूसरे सोमवार पर भरणी नक्षत्र, कृत्तिका नक्षत्र रहेगा. वहीं, इस दिन गण्ड योग, वृद्धि योग भी रहेगा.
  • इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 17 मिनट से लेकर 04 बजकर 59 है.
  • अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजे से लेकर 12 बजकर 55 मिनट तक है.
  • इस दिन अमृत काल का समय सुबह 06 बजकर 17 मिनट से सुबह 07 बजकर 50 तक है.

सावन दूसरा सोमवार कालसर्प दोष पूजा समय

सावन मास के दूसरे सोमवार के दिन कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए राहुकाल में पूजा करना शुभ माना जाता है. सावन के दूसरे सोमवार पर राहुकाल का समय सुबह 07 बजकर 23 मिनट से सुबह 09 बजकर 04 मिनट तक रहेगा.

सावन दूसरा सोमवार रुद्राभिषेक समय

आप सावन के किसी भी दिन शिवजी का रुद्राभिषेक कर सकते हैं, क्योंकि सावन का महीना भगवान शिव की पूजा के लिए सबसे उत्तम माना जाता है. रुद्राभिषेक के लिए शिववास देखा जाता है. दूसरे सावन सोमवार पर शिववास सुबह से लेकर शाम 05 बजकर 55 मिनट तक रहेगा.

सावन सोमवार पर क्या करना चाहिए?

1. सावन सोमवार के दिन व्रत रखकर भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए.

2. अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति और नवग्रहों की शांति के लिए सावन सोमवार के दिन रुद्राभिषेक जरूर करना चाहिए.

3. अगर सावन में पूरे मा​ह शिव पूजा नहीं कर सकते हैं, तो सावन सोमवार पर भोलेनाथ का जलाभिषेक जरूर करें.

4. सावन सोमवार के दिन शिव मंत्रों का जाप करें. ऐसा करने से आपकी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं.

5. भगवान शिव कृपा पाने के लिए सावन सोमवार के दिन शिव पुराण जरूर सुनें या पढ़ें.

Related posts

Mauni Amavasya 2024: साल 2024 में कब है मौनी अमावस्या? जानें शुभ मुहूर्त, महत्व एवं पूजा विधि

Top Hindustan

Shani Dev: क्यों घर में नहीं रखनी चाहिए शनि देव की मूर्ति? वजह चौंकाने वाली!

Top Hindustan

Ashadha Gupt Navratri 2024: आषाढ़ गुप्त नवरात्रि का तीसरा दिन आज, इस विधि से करें माता चंद्रघंटा की उपासना

Top Hindustan

Raksha Bandhan 2024: Why Rakhi is Not Tied During Bhadrakal and What are the Auspicious Timings

Top Hindustan

Navratri 2023: अष्टमी या नवमी पर कैसे करें कन्या पूजन, जानें सबसे सरल विधि और धार्मिक महत्व

Top Hindustan

Narmada River: कुवांरी नदी के रूप में क्यों जानी जाती है नर्मदा? जानें पौराणिक कथा

Top Hindustan

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now