WhatsApp tips and tricks: क्या आप जानते हैं कि आपकी WhatsApp चैट को हैक होने से बचाने के लिए कुछ खास सेटिंग्स हैं? जी हां, आपने सही पढ़ा! WhatsApp में कई ऐसी सेटिंग्स छिपी हुई हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते। इन सेटिंग्स को एक्टिव करके आप अपनी चैट को सुरक्षित रख सकते हैं और हैकर्स से अपनी जानकारी को बचा सकते हैं। इस लेख में हम आपको WhatsApp की उन छिपी हुई सेटिंग्स के बारे में बताएंगे, जिनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए।
हम आपको बताएंगे कि इन सेटिंग्स को कैसे एक्टिव करें और ये आपकी सुरक्षा को कैसे बढ़ाती हैं। इसके अलावा, हम आपको कुछ और टिप्स भी देंगे जिनकी मदद से आप अपने WhatsApp अकाउंट को और भी सुरक्षित बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आप अपनी WhatsApp चैट को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं…
अकाउंट सेटिंग में छुपा है ये फीचर
दरअसल आज जो हम सेटिंग आपको आपको बताने जा रहे हैं वो ऐप के अंदर अकाउंट सेक्शन में मौजूद है। बहुत से लोग इसे इग्नोर कर देते हैं लेकिन ये काफी जबरदस्त फीचर है जो आपकी प्राइवेसी को नेक्स्ट लेवल पर ले जाता है। इतना ही नहीं एक बार अगर आप इसे ऑन कर देते हैं तो कुछ दिन बाद ये फिर से वेरीफाई करने के लिए भी कहता है जिसका मतलब है कि अगर किसी को आपके अकाउंट का एक्सेस मिल भी गया तो वो ज्यादा दिन उसका यूज नहीं कर पाएगा। एंड में उसे एक कोड डालना होगा जिससे Whatsapp का ताला खुलेगा।
WhatsApp पर टू स्टेप वेरिफिकेशन ऑन कैसे करें?
हाल ही ने मेटा ने WhatsApp पर भी टू स्टेप वेरिफिकेशन फीचर पेश किया था लेकिन ये नॉर्मल टू स्टेप वेरिफिकेशन से अलग है इसमें यूजर को कोई OTP नहीं आता बल्कि इसकी जगह यूजर्स खुद का एक कोड सेट कर सकते हैं जिसे एंटर करके आप अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं। चलिए जानें इस सेटिंग को ऑन कैसे करें…
- WhatsApp ओपन करें: अपने फोन पर WhatsApp ऐप खोलें।
- सेटिंग्स पर जाएं: स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में तीन डॉट्स पर क्लिक करें और फिर “सेटिंग्स” चुनें।
- अकाउंट पर जाएं: सेटिंग्स में “अकाउंट” पर क्लिक करें।
- टू स्टेप वेरिफिकेशन: “अकाउंट” में “टू स्टेप वेरिफिकेशन” का ऑप्शन चुनें।
- पिन सेट करें: आपको एक 6 अंकों का पिन बनाना होगा और उसे दोबारा एंटर करना होगा।
- ईमेल एड्रेस: आप एक ईमेल एड्रेस भी डाल सकते हैं। यह आपके पिन भूल जाने की स्थिति में आपके अकाउंट को रीसेट करने में मदद करेगा।
- वेरीफाई करें: सभी जानकारी भरने के बाद, “वेरीफाई करें” पर क्लिक करें।