11.8 C
New York
October 18, 2024
Sports

जसप्रीत बुमराह की होगी वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट नहीं खेल सकते हैं ये खिलाड़ी, जानिए टीम इंडिया का पूरा प्लान

भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट धर्मशाला में 7 मार्च से खेला जाना है. लेकिन, उससे पहले टीम इंडिया में काफी कुछ बदलने वाला है. जो प्लेइंग इलेवन रांची में जीत के साथ टेस्ट सीरीज फतेह करने की स्क्रिप्ट लिखती दिखी, हो सकता है कि धर्मशाला में वो खेलती ना दिखे. मतलब टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी में चेंज नजर आ सकता है. जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हो सकती है. वहीं कई खिलाड़ी हैं जो आखिरी टेस्ट में खेलते नहीं दिख सकते हैं. सवाल है कि वो कौन से खिलाड़ी होंगे जो इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट से बाहर होंगे और क्यों?

टीम इंडिया ने चूंकि सीरीज जीत ली है, ऐसे में BCCI और टीम मैनेजमेंट का इरादा अपने कुछ मुख्य खिलाड़ियों को धर्मशाला टेस्ट से आराम देने का है. ये फैसला उनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिहाज से लिया जा सकता है. हालांकि, ये अभी साफ नहीं है कि वो खिलाड़ी कौन होंगे, जिन्हें धर्मशाला टेस्ट से ब्रेक मिलेगा. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बस इतना तय है कि ब्रेक पाने वाले खिलाड़ियों में गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों हो सकते हैं.

धर्मशाला टेस्ट में बुमराह की हो सकती है वापसी

जहां तक जसप्रीत बुमराह की बात है, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में उनकी वापसी हो सकती है. बुमराह को रांची में खेले चौथे टेस्ट से ब्रेक दिया गया था. वो टीम के साथ रांची नहीं पहुंचे थे. बुमराह को ब्रेक उनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए दिया गया था.

रोहित को मिलेगा आराम, पडिक्कल का डेब्यू?

अब सवाल ये है कि जब बुमराह, जो कि भारत की टेस्ट टीम के उप-कप्तान भी हैं, लौटेंगे तो क्या रोहित शर्मा को भी आराम दिया जाएगा? इसे लेकर कुछ भी साफ तो नहीं लेकिन BCCI और टीम मैनेजमेंट इस बारे में सोच सकता है. क्योंकि, आगे IPL 2024 में भी रोहित को खेलना है. ऐसे में भारतीय कप्तान का भी वर्कलोड मैनेज करना जरूरी है, ताकि वो इंजरी से बचे रहें.

धर्मशाला टेस्ट में अगर खिलाड़ियों को ब्रेक मिलता है तो देवदत्त पडिक्कल के टेस्ट डेब्यू का भी रास्ता खुल सकता है. अगर ऐसा हुआ तो वो इस सीरीज में भारत के लिए डेब्यू करने वाले चौथे खिलाड़ी होंगे.

2 मार्च को चंडीगढ़, 3 मार्च को धर्मशाला रवाना

अब सवाल है कि टीम इंडिया के आगे का प्लान क्या है? वो आखिरी टेस्ट के लिए धर्मशाला कब पहुंचेगी? तो मिली जानकारी के मुताबिक भारत और इंग्लैंड की टीमें साथ में धर्मशाला जाएंगी. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को 2 मार्च को चंडीगढ़ में जमा होने कहा गया है. यहीं से टीम इंडिया और इंग्लैंड की टीम चार्टर्ड फ्लाइट से 3 मार्च को धर्मशाला पहुंचेगी, जहां दोनों 7 मार्च से आखिरी टेस्ट खेलेंगे.

Related posts

India vs England 5th Test: 5वें टेस्ट में खेलेंगे 3 स्पिनर्स या 3 फास्ट बॉलर्स? जानें कैसी हो सकती है टीम इंडिया की Playing 11

Top Hindustan

शुभमन गिल ने बाबर आजम से छीना आईसीसी का यह ताज, कोहली ने भी लगाई लंबी छलांग, जानें

Top Hindustan

Rohit Sharma Record: रोहित शर्मा ने बनाया सबसे बड़ा कीर्तिमान, भारत के हिटमैन बने नंबर वन

Top Hindustan

Evil Geniues, Team Liquid, and Alliance have finalized their Dota 2 rosters

Top Hindustan

IND vs BAN: Team India’s Victory Almost Certain in Kanpur Test, Bangladesh Likely to Be Clean-Swept! Here’s the Big Reason

Top Hindustan

Olympics 2024: ओलंपिक 2024 के लिए भारतीय टीम के शेड्यूल का ऐलान, ग्रुप स्टेज में इन टीमों से होगी भिड़ंत

Top Hindustan

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now