9.6 C
New York
October 18, 2024
india

Gossip vs venting: इन 3 संकेतों से जानें कि सामने वाला इंसान आपसे कर रहा है चुगली

Gossip vs venting: गॉसिप हर कहीं होती है और कई लोगों को गॉसिप करना पसंद भी होता है. अब चाहे वो दोस्तों के बीच की गॉसिप हो, पड़ोसियों की गॉसिप हो या बेस्ट फ्रेंड वाली गॉसिप हो. गॉसिप से बचना लगभग असंभव होता है. कई बार लोग भड़ास निकालते निकालते दूसरों की चुगली करने लगते हैं जिससे आपके रिश्तों को ही नुकसान पहुंचता है.

रिलेशनशिप थेरेपिस्ट नैयला वॉरेन ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि गॉसिप या चुगली में कई बार किसी की कहानी को बढ़ा-चढ़ाकर या गलत तरीके से बता दिया जाता है. कई बार लोग अफवाह उड़ाने के इरादे से भी गॉसिप करते हैं या पहले से हो रही गॉसिप में शामिल हो जाते हैं. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि आप जिस इंसान के बारे में गॉसिप कर रहे हैं, उससे वह दुखी हो जाए. अपने इमोशन को निकलना या भड़ास निकालना तो फिर भी ठीक है लेकिन अगर गॉसिप से ना केवल आप दूसरों को नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि अपनी छवि भी खराब करते हैं. तो चलिए जानते हैं भड़ास निकालने और गॉसिप करने में क्या है फर्क.

पर्सनल बातों के साथ नाम बताना है गॉसिप

वॉरेन का कहना है कि अगर कोई मिर्च-मसाला लगाकर बात बताता है तो हर कोई उसे सुनने में इंटरेस्ट दिखाता है और मौका आने पर किसी तीसरे को भी बता सकता है. दरअसल, जब कोई किसी और की बातों को उसकी पहचान के साथ किसी तीसरे को बता देता है, वह गॉसिप है. अगर आप बात करते वक्त व्यक्ति का नाम और पहचान भी बता रहे हैं तो ऐसा करने से बचें.

अपने ऊपर बीते तो भड़ास है

आपके साथ कई ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें आप किसी से शेयर करना चाहते हैं. समय के साथ यदि आप किसी को नहीं बताएंगे तो आपका गुस्सा बढ़ता जाता है और अगर आप इस स्थिति में किसी को अपने ऊपर बीती हुई चीजें बताते हैं तो वो भड़ास निकालना कहलाएगा.

उदाहरण के लिए मानकर चलें आपका किसी के साथ झगड़ा हुआ और आप अपने दोस्त को अपने ऊपर बीती हुई बात बताते हैं तो उससे समय आपकी फीलिंग्स गुस्से या दुख वाली हो सकती हैं. जब आप अपने किसी खास को ये आपबीती बताएंगे तो वह आपकी भड़ास सुनेगा भी और सही सलाह भी देगा.

दूसरे के बारे में राय बदलने की कोशिश भी गॉसिप है

जब कोई इंसान सामने वाले का पक्ष बदलने की कोशिश करता है तो इसका मतलब है कि आप गॉसिप कर रहे हैं. मानकर चलें आपका दोस्त किसी मुद्दे या शख्स के बारे में आपसे हटकर राय देता है. अब आप उस बात को इग्नोर करने की बजाय दोस्त की बात को बदलने की कोशिश करते हैं या फिर उसे अपना पक्ष मानने के लिए राजी कर रहे होते हैं तो वो गॉसिप कहलाएगी ना कि भड़ास.

Related posts

Netflix, Prime Video जैसे OTT ऐप्स के लिए अलग से नहीं करना होगा रिचार्ज, Jio के इन तीन प्लान में मिलेगा ‘सबकुछ’

Top Hindustan

रोहित शर्मा के समर्थन में उतरे सौरव गांगुली, वर्ल्ड कप में टीम के नेतृत्व पर कही ये बात, जानिए …

Top Hindustan

क्या इंस्टाग्राम से सच में करोड़ों की कमाई करते हैं Virat Kohli? स्टार प्लेयर ने खुद किया बड़ा खुलासा

Top Hindustan

How To Be Able To Win At Slot Machine Games Read Our Guideline To Slots Probabilities & Mor

Top Hindustan

1xbet Официальный Сайт Официальное Зеркало 1xbe

Top Hindustan

Gaya Aircraft Accident:गया में बड़ा हादसा, खेत में आ गिरा आर्मी का एयरक्राफ्ट, ट्रेनिंग ले रहे दोनों पायलट सुरक्षित

Top Hindustan

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now