11.8 C
New York
October 18, 2024
india

जेल में बंद कैदियों पर आतंकियों की नजर, कर रहे ब्रेन वॉश! NIA ने 7 राज्यों में सुबह-सुबह मारी रेड

बेंगलुरु. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में जेल में बंद कैदियों को कट्टरपंथी बनाने के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार तड़के 7 राज्यों में एक साथ छापा मारा. एनआईए के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जांच अधिकारी 17 स्थानों पर तलाशी ले रहे हैं.

एनआईए की अब तक की जांच से पता चला है कि बेंगलुरु सेंट्रल जेल में बंद लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी टी नजीर हिंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कैदियों को कट्टरपंथी बना रहा था. यह मामला मूल रूप से अक्टूबर में बेंगलुरु सिटी पुलिस द्वारा सात पिस्तौल, चार हथगोले, एक मैगजीन, 45 लाइव राउंड और चार वॉकी-टॉकी की जब्ती के बाद दर्ज किया गया था.

एनआईए की टीमों ने पहले मोहम्मद उमर, मोहम्मद फैसल रब्बानी, तनवीर अहमद और मोहम्मद फारूक के साथ-साथ भगोड़े जुनैद के ठिकानों पर की गई छापेमारी में कई डिजिटल डिवाइस, आपत्तिजनक दस्तावेज और 7.3 लाख रुपये नकद जब्त किए थे.

एजेंसी के एक प्रवक्ता ने पहले खुलासा किया था कि उमर, रब्बानी, अहमद, फारूक और जुनैद सेंट्रल जेल, परप्पाना अग्रहारा, बेंगलुरु में कैद के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य और उम्रकैद की सजा काट रहे टी नजीर के संपर्क में आए थे.

प्रवक्ता ने कहा, सेंट्रल जेल से रिहाई के बाद पांचों लोगों- सभी आदतन अपराधी- ने अहमद के नेतृत्व में और नजीर के निर्देश पर आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने की साजिश रची थी. अधिकारी ने कहा, ‘जुनैद, जो 2021 में लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी से संबंधित एक मामले में आरोपी होने के बाद से फरार था, एन्क्रिप्टेड संचार प्लेटफार्मों के माध्यम से अन्य आरोपियों के साथ नियमित संपर्क में था, उसने हथियार इकट्ठा करने के लिए दूसरों को धन भी मुहैया कराया और गोला बारूद को अपनी सुरक्षित अभिरक्षा में रख लिया था.

बेंगलुरु विस्फोट की जांच के संबंध में ये छापे खासे अहम हो जाते है, जहां एजेंसियां बम रखने वाले की पहचान करने के लिए पहले से भंडाफोड़ किए गए मॉड्यूल की जांच सहित सभी कोणों पर गौर कर रही हैं.

Related posts

Mr. Parker Browne (09 December, 1890 – 2001)

Top Hindustan

Jio का ‘छुपा रुस्तम’ प्लान: 400 रुपए से कम में 3 महीने तक करें Unlimited बातें, डेटा-SMS सब मिलेगा

Top Hindustan

Petrol Diesel Price Today : क्रूड फिर 80 के पार, बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें आज का ताजा रेट

Top Hindustan

अगले महीने आने वाली है Royal Enfield ये धांसू बाइक, 350 सीसी सेगमेंट में अपना दबदबा बनाने को तैयार

Top Hindustan

‘तुम्हारे जीजा सुसाइड कर लिए, हम भी मरने जा रहे हैं’, भाई को फोन कर फंदे से झूल गई बहन, देर रात पति-पत्नी में हुआ था विवाद

Top Hindustan

Budaun Murder Case: 1-2-3 नहीं 23 बार बच्चों पर किया था हमला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, साजिद को लगी 3 गोलियां

Top Hindustan

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now