10.5 C
New York
October 18, 2024
indiaTrending

‘हां, मैंने देखी दिव्या पाहुजा की लाश’, बोल कर फंसी अभिजीत की दूसरी गर्लफ्रेंड

दिव्या पाहुजा हत्याकांड में एक अहम मोड़ आया है. पहली बार गुरुग्राम पुलिस को एक ऐसा गवाह मिला है, जो इस वारदात के वक्त मौके पर था. यह गवाह मुख्य हत्यारोपी और दिव्या पाहुजा के बॉयफ्रेंड अभिजीत की दूसरी गर्लफ्रेंड है. मित्राऊं नजफगढ़ की रहने वाली इस लड़की को पुलिस ने अरेस्ट कर अदालत में पेश किया, जहां से आगे की पूछताछ के लिए उसे दो दिन के रिमांड पर भेजा गया है. इस लड़की से क्राइम ब्रांच की सेक्टर 17ए यूनिट पूछताछ कर रही है.

बता दें कि गैंगस्टर संदीप गाडौली की गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा इन दिनों होटल कारोबारी अभिजीत के साथ डेट कर रही थी. नए साल का जश्न उसने अभिजीत के साथ ही मनाया, लेकिन दो जनवरी की दोपहर में उसकी हत्या हो गई. अभिजीत ने इस वारदात को अंजाम देने के बाद एक बीएमडब्ल्यू कार में उसका शव रखकर निकाल दिया था. इस घटना के 8 दिन बाद भी ना तो दिव्या के शव का कोई सुराग मिला है और ना ही होटल से शव गाड़ी में लेकर जाने वाले अभिजीत के मित्रों की कोई खबर मिली है.

वारदात के वक्त मौके पर थी मेघा

हालांकि पुलिस को इस बीच बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल पुलिस को अब ऐसा गवाह मिला है, जो ना केवल वारदात के वक्त मौके पर था, बल्कि वारदात के बाद सबूतों को मिटाने में आरोपियों की मदद भी किया. यह गवाह कोई और नहीं, खुद अभिजीत की दूसरी गर्लफ्रेंड मेघा है. मित्राऊं नजफगढ़ की रहने वाली मेघा भी नए साल का जश्न मनाने के लिए 31 दिसंबर को ही अभिजीत के होटल में आ गई थी. वह होटल के कमरा नंबर 114 में थी, जबकि दिव्या पाहुंजा कमरा नंबर 111 में थी.

आमने सामने की पूछताछ में खुलासा

पुलिस सूत्रों के मुताबिक क्राइम ब्रांच की टीम ने इस वारदात के संबंध में अभिजीत और मेघा से अकेले अकेले कई राउंड की पूछताछ की. इसके बाद दोनों को आमने सामने बैठाकर क्रास क्वेश्चन किए गए. इसमें घटना की सारी कड़ियां जुड़ती नजर आई तो पुलिस ने मेघा को अरेस्ट कर अदालत में पेश किया और आगे की पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दिव्या पाहुजा मर्डर केस की जांच करते हुए पुलिस मेघा तक पहुंची ही थी कि उसने अपना बचाव करते हुए सरकारी गवाह बनने का प्रयास किया.

6 दिन बढ़ी अभिजीत की रिमांड

पूछताछ में जब पता चला कि मेघा वारदात के वक्त मौके पर थी और दिव्या की हत्या की साजिश में शामिल थी. इसके अलावा मेघा ने ही सबूतों को मिटाने में अभिजीत की मदद की और हथियार को भी उसने ही छिपाया है. इस खुलासे के बाद पुलिस ने उसे गवाह बनाने के बजाय आरोपी बनाया है. अब पुलिस ने कोर्ट में अभिजीत की कस्टडी रिमांड 6 दिन बढ़वाने के बाद दोनों की मदद से वारदात में इस्तेमाल हथियार तलाशने में जुट गई है.

8 दिन बाद भी नहीं मिला दिव्या का शव

पुलिस के मुताबिक वारदात के आठ दिन बाद भी दिव्या पाहुजा का शव नहीं मिला है. होटल से शव लेकर निकलने वाले अभिजीत के दोनों दोस्त भी अब तक हाथ नहीं लगे हैं. दरअसल यह दोनों बदमाश लगातार लोकेशन बदल रहे हैं और अब विदेश भागने की फिराक में हैं. इन बदमाशों ने दिव्या के शव के साथ पत्थर बांध कर घग्घर नदी में कहीं डाल दिया है. ऐसे में गुरुग्राम पुलिस ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर हर संभावित स्थानों पर शव की तलाश में गोताखोरों को उतारा है.

Related posts

Samsung Galaxy S23 Price: Samsung’s Impressive 5G Phone Available at Half Price on Flipkart GOAT Sale, Check the Deal

Top Hindustan

Mostbet Giriş: Mostbet Türkiye Canlı Bahis Sitesi Bilgiler

Top Hindustan

Fastag KYC Update: Fastag यूजर्स को लगा बड़ा झटका, 31 जनवरी से बंद हो जाएगा फास्टैग, जल्दी से कर ले ये काम

Top Hindustan

Bank Holiday August: अगस्त माह सिर्फ10 दिन बंद रहेंगे बैंक, समय रहते निपटा लें जरूरी काम

Top Hindustan

Jio SIM: आपके घर पहुंचेगा नया सिम कार्ड, यहां से करें अप्लाई

Top Hindustan

BSNL के फाड़ू ऑफर ने छुड़ाया जियो का पसीना, 126 रुपये खर्च कर 12 महीने तक मिलेंगी यह अनोखी सुविधाएं

Top Hindustan

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now