11.8 C
New York
October 18, 2024
Career

अंतरिक्ष से आई एक खुशखबरी! आदित्य L1 ने ली पहली सेल्फी, धरती और चांद की भी उतारी तस्वीर

नई दिल्ली: आदित्य एल 1 को लेकर भारत के लिए अंतरिक्ष से एक खुशखबरी आई है. सूर्य मिशन के तहत सूरज की ओर लगातार कदम बढ़ा रहे भारत के आदित्य एल1 ने अंतरिक्ष से धरती और चांद की तस्वीर उतार ली है. आदित्य एल1 को लेकर बड़ा अपडेट देते हुए एजेंसी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) ने बताया कि आदित्य L1 ने अंतरिक्ष में अपनी पहली सेल्फी ली है. इतना ही नहीं, उसने दूर से ही धरती और चांद की भी तस्वीर उतारी है. इसरो ने बाकायदा एक वीडियो के जरिए आदित्य एल 1 के कारनामे को दिखाया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल है.

आदित्य एल1 पहली भारतीय अंतरिक्ष आधारित वेधशाला है, जो पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर स्थित पहले सूर्य-पृथ्वी लैग्रेंजियन बिंदु (एल-1) में रहकर सूरज के बाहरी वातावरण का अध्ययन कर रही है. इसरो के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी-सी57) ने दो सितंबर को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) के दूसरे लॉन्च पैड से ‘आदित्य एल1’ का सफल प्रक्षेपण किया था. इस उपग्रह की कक्षा संबंधी पहली प्रक्रिया को तीन सितंबर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया था.

आदित्य एल1 को लैग्रेंज बिंदु एल-1 की तरफ स्थानांतरण कक्षा में प्रवेश करने से पहले कक्षा संबंधी दो और प्रक्रियाओं से गुजरना होगा. इस उपग्रह के लगभग 127 दिनों के बाद एल-1 बिंदु पर इच्छित कक्षा में पहुंचने की संभावना है.

आदित्य एल1 का क्या होगा प्रमुख कार्य

आदित्य एल-1 का काम सूर्य के ऊपरी वायुमंडल यानि क्रोमोस्फीयर और कोरोना की गतिकी का अध्ययन करना, क्रोमोस्फीयर और कोरोनल हीटिंग, आंशिक आयनीकृत प्लाज्मा की भौतिकी, कोरोनल मास इजेक्शन की शुरुआत और सौर ज्वालाओं का अध्ययन करना होगा. सूर्य द्वारा पैदा किए गए लैगरेंज बिंदु 1 एक आसपास अंतरिक्ष के मौसम का भी अध्ययन करेगा.

Related posts

‘चंदामामा की गोद में खेल रहा प्रज्ञान रोवर’, ISRO ने जारी किया एक और नया VIDEO

Top Hindustan

केरल में NCB और नेवी की बड़ी कार्रवाई; कोच्चि तट पर पकड़ी 12 हजार करोड़ रुपये की ड्रग्स, एक पाकिस्तानी गिरफ्तार

Top Hindustan

AIASL Recruitment 2024: एआईएएसएल में 1049 पदों पर निकली भर्ती, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

Top Hindustan

सोते रहे लोग और भूस्खलन में दब गया रायगढ़ का गांव, मलबे से निकले 5 शव; अब भी 50 लोग दबे

Top Hindustan

राज्यों को जनगणना कराने का अधिकार ही नहीं है… बिहार जातीय गणना पर केंद्र का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा

Top Hindustan

Weather Today: इन राज्यों में आज झमाझम बरसात होगी, जानिए आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम

Top Hindustan

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now