16.9 C
New York
October 22, 2024
india

Bank Holidays: दिसंबर में पूरे 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों की लिस्ट देखकर करें काम की प्लानिंग

Bank Holidays in December 2023: दिसंबर शुरू होने में सिर्फ 7 दिन शेष हैं. दिसंबर साल का अंतिम होने के साथ-साथ और भी कई विशेषता समेटे रखता है. जी हां दिसंबर साल का सबसे ज्यादा बैंक छुट्टी वाला माह होता है. दिसंबर 2023 की बात करें तो सिर्फ 12 दिन है बैंक खुलेंगे. यानि माह के 18 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इसलिए कोई भी बैंक  संबंधी काम की प्लानिंग छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही करना ठीक रहता है. हालांकि अब ज्यादातर काम ऑनलाइन हो जाते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी कई ऐसे काम होते हैं. जिन्हें बिना बैंक जाए संपन्न नहीं किया जा सकता.

क्षेत्रवार तय होती है बैंक छुट्टियां

आपको बता दें कि इन 18 दिन की छुट्टियों में 5 रविवार व 2 शनिवार भी शामिल हैं. साथ ही बैंक की सभी छुट्टियां पूरे देश में लागू नहीं होती. हर क्षेत्र में अलग-अलग दिन छुट्टी हो सकती है. इसलिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. हो सकता है आपके क्षेत्र में कम छुट्टियां हो. इसलिए इसका समाधान ये ही है कि आप छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही अपने बैंक संबंधी काम की प्लानिंग करें. अन्यथा फंसने के पूरे चांस रहेंगे. आइये जानते हैं दिसंबर माह के दौरान देश में बैंक कहां और कब-कब बंद रहने वाले हैं.

दिसंबर 2023 में कब-कब बैंक रहेंगे बंद?

1 दिसंबर 2023- उद्घाटन दिवस के कारण ईटानगर और कोहिमा बैंक बंद रहेंगे.
3 दिसंबर 2023- रविवार
4 दिसंबर 2023- सेंट फ्रांसिस जेवियर के कारण पणजी में बैंक रहेंगे.
9 दिसंबर 2023- शनिवार
10 दिसंबर 2023- रविवार
12 दिसंबर 2023- लोसूंग/पा तोगन नेंगमिंजा संगमा शिलांग में बैंक में अवकाश रहेगा.
13 दिसंबर, 2023- लोसूंग/पा तोगन के कारण गंगटोक में बैंक रहेंगे.
14 दिसंबर, 2023- लोसूंग/पा तोगन के कारण गंगटोक बैंक में अवकाश रहेगा.
17 दिसंबर, 2023- रविवार
18 दिसंबर, 2023- यू सो सो थाम की पुण्यतिथि के शिलांग में बैंक रहेंगे.
19 दिसंबर, 2023- गोवा मुक्ति दिवस के कारण पणजी में बैंक बंद रहेंगे.
23 दिसंबर, 2023- चौथा शनिवार
24 दिसंबर, 2023- रविवार
25 दिसंबर, 2023- क्रिसमस के कारण बैंक बंद रहेंगे.
26 दिसंबर, 2023- क्रिसमस सेलिब्रेशन के कारण आइजोल, कोहिमा, शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
27 दिसंबर, 2023- क्रिसमस के कारण कोहिमा में बैंक बंद रहेगा.
30 दिसंबर, 2023- यू किआंग के कारण शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
31 दिसंबर, 2023- रविवार

नोट: आपको बता दें कि बैंक संबंधी ज्यादातर काम ऑनलाइन ही पूरे हो जाते हैं. लेकिन अभी भी कई काम ऐसे हैं जिनके लिए बैंक जाना जरूरी होता है…

Related posts

इंस्टाग्राम पर जिसे बॉयफ्रेंड समझकर करती थी चैट, वो निकली उसी की सहेली, ह‍िला देगी खुदकुशी की ये कहानी

Top Hindustan

यूपी: बुलंदशहर में घर की छत गिरी, मलबे में दबकर एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

Top Hindustan

تنزيل 1xbet => جميع إصدارات 1xbet V 1116560 تطبيقات المراهنات + مكافأة مجاني

Top Hindustan

Mostbet Aqui No Brasil: Uma Nova Time De Apostas E Jogos Onlin

Top Hindustan

ICICI स्कीम ने मुझे बनाया मालामाल, एक बार में मिला 29 गुना मुनाफा!

Top Hindustan

Mostbet Обзор Бк 2023 Официальный Сайт%2C Ставки%2C Бонусы%2C Отзывы том Букмекерской Контор

Top Hindustan

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now