11.8 C
New York
October 18, 2024
india

Bank Holidays in September 2023: सितंबर में भी है बैंक की छुट्टियों की भरमार, 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें लिस्ट

Bank Holidays in September 2023: अगर आप सितंबर (September 2023) महीने में बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) की तरफ से बैंक की छुट्टियों की लिस्ट को पहले ही जारी कर दिया जाता है, जिससे ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो. सितंबर महीने में 16 दिन बैंक नहीं खुलेंगे तो आप अपने काम की प्लानिंग छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही करें.

राज्य की छुट्टियां भी हैं शामिल

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, सितंबर महीने की छुट्टियों की लिस्ट में राज्य की छुट्टियां भी शामिल हैं. बैंक ब्रांच जाने से पहले आपको लॉन्ग वीकेंड का भी आ ध्यान रखना है.

Bank Holidays List – 

>> 3 सितंबर 2023- रविवार की वजह से इस दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
>> 6 सितंबर 2023- कृष्ण जन्माष्टमी की वजह से भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, पटना में बैंक बंद रहेंगे
>> 7 सितंबर 2023- कृष्ण जन्माष्टमी के कारण अहमदाबाद, चंडीगढ़, देहरादून, गांगटोक, तेलंगाना, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे
>> 9 सितंबर 2023- दूसरा शनिवार की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
>> 10 सितंबर 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
>> 17 सितंबर 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
>> 18 सितंबर 2023- विनायक चतुर्थी की वजह से बेंगलुरु और तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे
>> 19 सितंबर 2023- गणेश चतुर्थी की वजह से अहमदाबाद, बेलापुर, भुवनेश्वर, मुंबई, नागपुर, पणजी में बैंक बंद रहेंगे
>> 20 सितंबर 2023- गणेश चतुर्थी और नुआखाई की वजह से कोच्चि और भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे
>> 22 सितंबर 2023- नारायण गुरु समाधि दिवस के कारण कोच्चि, पणजी और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे
>> 23 सितंबर 2023- चौथा शनिवार की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
>> 24 सितंबर 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
>> 25 सितंबर 2023- श्रीमंत शंकरदेव की जयंती की वजह से गुवाहाटी में बैंकों की छुट्टी रहेंगे
>> 27 सितंबर 2023- मिलाद-ए-शरीफ की वजह से जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम में बैंक में बंद रहेंगे
>> 28 सितंबर 2023- ईद-ए-मिलाद की वजह से अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, तेलंगाना, इंफाल, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची में बैंक बंद रहेंगे
>> 29 सितंबर 2023- ईद-ए-मिलाद-उन-नबी, गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

चेक करें ऑफिशियल लिंक

बैंकों की छुट्टियों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल लिंक https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर भी विजिट कर सकते हैं. यहां आपको हर महीने हर राज्य के बैंक की छुट्टियों के बारे में जानकारी मिल जाएगी.

ऑनाइन बैंकिंग का ले सकते हैं फायदा

सितंबर महीने में छुट्टियों के चलते बैंक बंद रहेंगे और बैंक ने यह सुविधा दी है कि लोग मोबाइल नेट बैंकिंग के जरिए घर बैठे अपना काम कर सकते हैं, लेकिन ऐसे में एटीएम में से कैश निकालते समय आपको दिक्कत आ सकती है. इसलिए छुट्टियों से पहले ही कैश का इंतजाम करके रख लें. सितंबर में बैंक करीब 16 दिन बंद रहने वाले हैं तो आप अपनी प्लानिंग छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही करें.

Related posts

क्या आप भी दूसरे देशों में करते हैं यात्रा? तो यहां जानें UPI पेमेंट करने का तरीका

Top Hindustan

What Should Be Expected When Visiting A Casino Within Helsinki

Top Hindustan

India Post GDS Recruitment 2023: ग्रामीण डाक सेवक पद पर आवेदन का एक और मौका, 16 जून से खुलेगी आवेदन विंडो

Top Hindustan

Best Time To Play Slots When Do Online Casino Slots Pay Typically The Most

Top Hindustan

भारी बारिश के बाद टमाटर की कीमतें 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ीं, देखें- प्रमुख शहरों में अन्य सब्जियों की कीमतें

Top Hindustan

Top 12 Best Online Gambling Dens In 2022 Tested & Approve

Top Hindustan

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now