11.8 C
New York
October 18, 2024
Trending

बिहार में बिजली बिल से करें कमाई, दो हजार के रिचार्ज पर मिलेगा बैंक से ज्यादा ब्याज, जानिए

बिहार में अब बिजली बिल रिचार्ज से कमाई का मौका मिल रहा है. बिहार में बिजली वितरण कंपनियों ने अपने स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपभोक्ताओं को रिचार्ज पर ब्याज दिए जाने की घोषणा की है. बस इसके लिए शर्त ये है कि कम से कम दो हजार रुपए का रिचार्ज कराना होगा. उपभोक्ता अगर तीन माह की खपत के बराबर का बिजली बिल का रिचार्ज एकमुश्त कराता है तो उसे 5.15 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा.

6 महीने की अवधि का रिचार्ज कराने पर 5.40 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा. तो वहीं छह महीने से ज्यादा के एकमुश्त रिचार्ज पर 5.65 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा. यह ब्याज दर बैंक से मिलने वाले ब्याज से कहीं ज्यादा है. बैंक के सेविंग अकांउट में औसतन 3 से साढ़े तीन प्रतिशत तक ही ब्याज मिलता है.

एकमुश्त रिचार्ज से जहां ग्राहकों को पांच प्रतिशत से ज्यादा ब्याज मिल रहा है वहीं बिजली कंपनियों को भी इससे बहुत फायदा होगा. दरअसल बिहार में 1.80 करोड़ से ज्यादा बिजली उपभोक्ता हैं. अगर इन उपभोक्ताओं में से पांच प्रतिशत उपभोक्ता करीब 9 लाख उपभोक्ता भी एडवांस रिचार्ज करते हैं तो दो महीने में प्रति ग्राहक दो हजार के हिसाब से 180 करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा. इसके बाद बिजली कंपनी के पास सालाना करीब 21 सौ करोड़ रुपए एडवांस में आ जाएगा.

कंपनी के लिए भी ये लाभ का गणित

इसके बाद बिजली कंपनी इस पैसे का इस्तेमाल नई परियोजनाओं में कर पाएगी. कंपनी को नए प्रोजेक्ट के लिए बैंक या वित्तीय संस्था से लोन नहीं लेना पड़ेगा. बिजली कंपनी इसके बदले अपने ग्राहकों को ही ब्याज का भुगतान करेगी. बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपभोक्ताओं को बैलेंस खत्म होने से पहले रिचार्ज पर दो प्रतिशत जबकि ऑनलाइन रिचार्ज पर मिलने वाला एक प्रतिशत की विशेष छूट दिया जाता है. बताया जा रहा है कि उपभोक्ताओं को मिलने वाला ये छूट भी जारी रहेगा.

Related posts

बेटियों की खुशी का नहीं ठिकाना! सरकार एक मुश्त देगी इतने लाख रुपये कि शादी-पढ़ाई की टेंशन खत्म

Top Hindustan

‘Kalki 2898 AD’ Breaks Records, Surpasses ‘Jawan’: An Achievement No Indian Film Has Ever Reached

Top Hindustan

Ayushman Card: 10 लाख तक होने जा रहा आयुष्मान कार्ड पर बीमा कवर! ऐसे अप्लाई कर उठाएं लाभ

Top Hindustan

सिर्फ 32 हजार में ही इतना ज्यादा पॉवर जनरेट करती है ये Yamaha R15, देखें पूरा ऑफर

Top Hindustan

हार्ट अटैक का आलम हुआ शुरू, नोएडा में रन लेते समय क्रिकेट खिलाड़ी को पड़ा दिल का दौरा, देखें वीडियो

Top Hindustan

Video: Why was a hammer used on the Vande Bharat train? Know the truth behind the viral video

Top Hindustan

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now